Wednesday, March 9, 2011






परम पूज्य संत श्री गोपाल मणि जी का जन्म मध्य हिमालय उत्तराखण्ड की पावन धरती बादशी गांव, पट्टी गमरी, जनपद उत्तरकाक्षी में 5 जून 1958 को गोशाला में हुआ. आपकी माता का नाम श्रीमती रामेश्वरी देवी एवं आपके पिता का नाम पं. श्री धनी रामजी था.

आपने 11 वर्ष की आयु तक गौ का ही दूध पिया. आपने कक्षा 5 से आचार्य तक की परीक्षायें प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की. कक्षा 5 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर आपको तत्कालीन उ.प्र.सरकार ने 11 रुपये छात्रावृति प्रदान की.

प्रथमा से शास्त्री तक संस्कृत श्रीकाशी विश्वविद्यालय उत्तरकाक्षी उत्तराखण्ड, हिमालय में आचार्य की परीक्षा व्याकरण विषय के साथ एवं शिक्षा शास्त्री काशी विश्वविद्यालय बनारस से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की.

आपको बचपन में ही एक दिव्य महात्मा के दर्शन हुए, जो ना खाते थे, ना पीते थे. केवल पद्मासन में बैठकर ब्रह्मचिन्तन में खोए रहते थे. वे आपके साथ 3 दिनों तक रहे, बाद में महात्मा जी अदृश्य हो गये थे.

For more visit :-
http://www.totalbhakti.com/gopal-mani-ji-video.php?vId=6250